08-07-2023, Saturday
पश्चिम बंगाल के 22 जिलों की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर आज शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के बाद भी अलग-अलग इलाकों से आगजनी-हिंसा और बैलेट पेपर जलाने की खबरें आ रही हैं। पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है।
सबसे ज्यादा झड़प और हिंसा की खबरें मुर्शिदाबाद जिले से हैं। यहां के बेलडांगा और तूफानगंज में शनिवार सुबह एक-एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ऐसी ही घटना शुक्रवार रात रेजीनगर में हुई। यहां बम विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया। TMC ने दावा किया है कि ये तीनों कार्यकर्ता उनकी पार्टी के थे।
उधर, खारग्राम गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। सुबह वोटिंग शुरू होते ही कूच बिहार के सिताई में बारावीटा प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ की गई और बैलट पेपर्स में आग लगा दी गई।
वहीं, राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद, यानी 9 जून के बाद अब तक हिंसक घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
More Stories
Lok Sabha 2024: ‘CAA होगा निरस्त, NRC पर लगेगी रोक’, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC ने जारी किया घोषणापत्र
Political Journey: कौन है हरियाणा के नए मुख्मयंत्री नायब सिंह सैनी
IPC, CrPC और Indian Evidence Act की जगह लेने वाले नए आपराधिक कानून होंगे 1 जुलाई, 2024 से लागू