CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   4:33:44
Haryana Assembly Election 2024

‘जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे, तब…’ तो इसलिए कांग्रेस में शामिल हुई विनेश फोगाट!

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राजनीति में नई पारी का आगाज़ किया है। बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कुश्ती के मैदान के बाद अब राजनीति में नजर आएंगे। ये दोनों दिग्गज हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जिसे कांग्रेस के लिए मजबूती के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “जो लड़ाई थी वह खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। वह लड़ाई भी हम जीतेंगे… खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म(पार्टी में) पर भी हम हार नहीं मानेंगे… अपने लोगों के बीच में रहेंगे, दिल से मेहनत करेंगे… मैं कहना चाहूंगी आपकी बहन आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी…”

विनेश फोगाट ने आगे कहा, “मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं… कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी। हमारे दर्द को समझ पा रही थी। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है… रेसलिंग में जिस तरीके से हमने काम किया है… भाजपा आईटी सेल ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं, हम खत्म हो गए हैं, उन्होंने कहा मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया, मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंज़ूर था… परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है…”

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा, “… हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे, जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो उन्हें(भाजपा) पत्र भेजा था, भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर पत्र भेजा था तब भी वे महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस बिना बताएं वहां आई और साथ दिया… जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे… हम मज़बूती से लड़ेंगे…”

खड़गे ने ट्वीट में क्या लिखा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा ‘चक दे ​​इंडिया, चक दे ​​हरियाणा’. इसके साथ ही खड़गे ने लिखा कि हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, जो पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं, आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गए। हम दोनों को भी गर्व है।