सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि ये केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप तोमर का है। इसमें देवेंद्र लखनऊ के बिचौलिए के जरिए माइनिंग कारोबारियों से करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात करते दिख दे रहे हैं। हालांकि देवेंद्र का कहना है कि ये वीडियो फेक और एडिटेड है, उन्होंने इसके खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं कांग्रेस ने वीडियो की जांच कराने की मांग की है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा की वीडियो में जो लेन-देन की बात हो रही है, ये किस तरह का पैसा है। अब ED क्या कर रही है। इनकम टैक्स और CBI की टीम नरेंद्र तोमर के घर कब आएगी? कब पूछताछ होगी? एक अकेला लड़का सैकड़ों-करोड़ों की बात नहीं कर सकता। इसमें बड़े-बड़े नेताओं की मिलीभगत है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार