CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   12:13:41
train accident

ट्रेन हादसों के बीच वायरल हो रहा यह Video, रेल्वे ट्रेक पर कभी पत्थर तो कभी रख देता है सिलेंडर

पिछले कुछ महीनों लगातार रेल दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 14 दिनों में 8 ट्रेनों के एक्सीडेंट हुए हैं। वहीं 3 सालों में 131 ट्रेन दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच हैरान कर देने वाली बात ये है कि 92 एक्सीडेंट डिरेलमेंट मतलब पटरी से उतरने के चलते हुई है। इन खबरों के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक यूट्यूबर रेलवे ट्रेक पर अजीबों-गरीब हरकते करता नजर आ रहा है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें – 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यूट्यूबर कभी रेलवे ट्रेक पर पत्थर रख रहा है तो कभी गैस सिलेंडर, वहीं साबुन, साइकल और भी कई चीजें। इतना ही नहीं उन चीजों के ऊपर से ट्रेन भी गुजर रही है। इस वीडियो के बाद ट्रेन एक्सीडेंट वाला मामला और बिगड़ जाता है।

इस यूट्यूबर का नाम गुलजार शेख बताया जा रहा है जो व्यूज पाने के चक्कर में हजारों जानों के साथ खेल करता नजर आ रहा है। वहीं इसके वीडियो पर खूब व्यूस भी पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें – एक बार फिर पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी

ट्रेन हादसों के बीच इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। सभी इस यूट्यूबर को भर-भर कर गालियां दे रहे हैं। वहीं कई यूजर्स उन्हें हजारों जान के साथ खेल करने के आरोप में यूपी पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे हैं।