साल का पहला दिन जापान में बड़ी समस्या लेकर आया है। जापान में आज दोपहर में जाए 7.4 की तीव्रता के भूकंप के साथ जापान की भूमि कांप गई है। जापान के अधिकारियों ने उत्तर-पश्चिम तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है।
मध्य जापान और उसके पश्चिमी तट पर आए शक्तिशाली भूकंप और सुनामी के बाद जापान में भारतीय दूतावास ने सोमवार को भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए। जापान में भारतीय दूतावास ने कहा, “दूतावास ने 1 जनवरी, 2024 को आए भूकंप और सुनामी के संबंध में किसी से भी संपर्क करने के लिए एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।”
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार JMA की ओर से निगाटा और टोयामा प्रांच के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
जापान सागर के सामने वाले तटों वाले सभी प्रान्तों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। जापानी टीवी लोगों से तुरंत ऊंचे स्थानों पर भागने का आग्रह कर रहा है! यह गंभीर है। इशिकावा में 5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई जा रही है।
More Stories
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने खुद पर क्यों बरसाए कोडे, DMK सरकार गिरने तक खाई नंगे पैर चलने की कसम
Numerology: 2025 अंक 9 का वर्ष, मूलांक से जाने कैसे चमकेंगे आपकी किस्मत के सितारे
डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म, दिग्गज अभिनेता का दमदार प्रदर्शन