CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Saturday, December 21   4:12:37

खेल भावना सच या दिखावा! CSK के खिलाफ पैट कमिंस की इस नीयत पर दिग्गज क्रिकेटर ने उठाए सवाल

IPL 2024 में कल सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad)और चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) के बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चाएं पूरी दुनियां में हो रही है। चेन्नई की पारी के 19वें ओवर में रवींद्र जड़ेजा थ्रो और विकेट के बीच आ गए। गेंद उनके शरीर पर लगी और इससे वह रन आउट होने से बच गए। रवींद्र जडेजा को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत आउट किया गया था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अपील नहीं करने का फैसला किया। इसके लिए उनकी सराहना हो रही है। लेकिन एक एंगल ये भी है कि उन्होंने अपने फायदे के लिए जडेजा को बख्श दिया।

मैंच के दौरान रवींद्र जडेजा डेथ ओवरों में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। जब उनसे अपील की गई तब जडेजा 20 गेंदों में 25 रन पर थे। यदि कोई बल्लेबाज 14वें ओवर में आता है और 19वें ओवर तक क्रीज पर रहता है तो उससे तेज पारी की उम्मीद की जाती है। लेकिन, जडेजा एक भी छक्का या चौका नहीं लगा सके। ऐसे में जब पैट कमिंस ने अपील वापस ले ली तो जडेजा क्रीज पर टिके रहे। अगर जडेजा के खिलाफ अपील की गई होती। यदि वे आउट होते तो धोनी उनके बाद मैदान में आते। और पिछले मैच में धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 20 रन बनाए थे। हो सकता है यदि कारण रहा कि कमिंस ने जडेजा के खिलाफ अपील वापस लेने का फैसला लिया हो?

मोहम्मद कैफ ने खड़े किए कई सवाल

इस फैसले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी पैट कमिंस की मंशा पर सवाल उठाए हैं। कैफ ने कमिंस से यह भी पूछा कि क्या उन्होंने विश्व कप के दौरान विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही किया होता। कैफ ने साफ किया कि कमिंस ने जानबूझकर जडेजा को आउट नहीं किया। कैफ ने एक्स पर लिखा, ‘जडेजा के खिलाफ फील्डिंग में बाधा डालने की अपील वापस लेने पर पैट कमिंस से दो सवाल। क्या संघर्ष कर रहे जडेजा को क्रीज पर रखते हुए धोनी को बाहर रखना एक रणनीतिक निर्णय था? अगर विराट कोहली वर्ल्ड टी20 में होते तो क्या वह भी ऐसा ही करते?’