CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   9:44:13
Anshuman Gaekwad

दिग्गज क्रिकेट और पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन, वडोदरा में दी गई अंतिम विदाई

भारत के क्रिकेटर और टीम इंड‍िया के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ का गुजरात के वड़ोदरा में दुखद निधन हो गया है। 71 साल के गायकवाड़ लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे।

अंशुमन गायकवाड़ की हालत देख विश्व विजेता कप्तान कप‍िल देव भी मदद के लिए आगे आए थे।उन्होंने दूसरों से भी मदद की अपील की थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। उनका इलाज इंग्लैंड के अस्पताल में चल रहा था।

अंशुमन गायकवाड़ ने भारत के लिए 1974 में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। 1970 के दशक में गायकवाड़ और सुनील गावस्कर की जोड़ी हिट थी। गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर में 1985 रन बनाए, उन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन की बेहतरीन पारी खेली, जो उनका सर्वोच्च स्कोर भी रहा। अंशुमन गायकवाड़ 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे।

आज भले ही क्रिकेटप्रेमी राहुल द्रविड़ को वॉल के रूप में जानते हों लेकिन 1970 के दशक में अंशुमन को ही द ग्रेट वॉल कहा जाता था, वे अपनी डिफेंसिंग बैटिंग से विरोधी बॉलिंग अटैक को कुंद करने में माहिर थे।

अंशुमन गायकवाड़ करीब दो साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रहे। भारतीय टीम ने उनके कोच रहते ही 1998 में शारजाह में त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अंशुमन उस टीम इंडिया के भी कोच थे, जो 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही थी, उस टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे। उनके निधन की खबर से भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। वड़ोदरा के निजी अस्पताल में निधन के बाद आज उन्हें अंतिम विदाई दी गई।