गुजरात के वड़ोदरा के क्रेडाई अध्यक्ष मयंक पटेल की एक सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद हुआ है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि विकास को ढूंढो बड़ोदरा को बचाओ। वड़ोदरा में अधिकारियों के पाप से विकास गुम हो गया है,जिसे ढूंढ कर देने वालों को योग्य इनाम देने का ऐलान भी क्रेडाई की ओर से किया गया है। एक और भारतीय जनता पार्टी गुजरात में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है इसी बीच क्रेडाई अध्यक्ष ने वड़ोदरा के रुके हुए विकास के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है,जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।क्रेडाई अध्यक्ष मयंक पटेल MS यूनिवर्सिटी के सिंडीकेट सदस्य है और उनकी पोस्ट से वड़ोदरा के अधिकारियों पर सवालिया निशान लग गए हैं।
More Stories
महाकुंभ 2025: 45 दिनों में अमेरिका की आबादी से ज्यादा तीर्थयात्री, विश्व मीडिया की खास नजर
अनिल जोशी: गुजराती साहित्य के महान कवि और निबंधकार को श्रद्धांजलि
अहमदाबाद का स्थापना दिवस: यहां रखी गई थी शहर की पहली ईंट, जानें मानेक बुर्ज का इतिहास