पानी की किल्लत से जूझते वडोदरा शहर के लोगों को अब जल्द ही सुचारु जल आपूर्ति संभव हो पाएगी।
गुजरात के वड़ोदरा के कई इलाकों में सुचारू जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत अक्सर सामने आती रहती है, ऐसे में कॉरपोरेशन द्वारा निमेटा में 50 एमएलडी क्षमता का वोटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने और आजवा से निमेटा तक 1524 किलोमीटर की नई पाइपलाइन डालने का काम O & M कंपनी के कोंट्राक्टर वेलजी रत्ना सोरठिया इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है।
इस मामले वर्क आर्डर के तहत जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करने के आदेश भी दिए गए हैं। इस कार्य में करीब 50% काम पूरा हो गया है जबकि बाकी काम दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना वेलजी सोरठिया की O & M कंपनी के सुपरवाइजर ज्योतिष पटेल ने जताई है।
इस काम को ओ एंड एम कंपनी के मालिक वेलजी सोरठिया द्वारा तेजी दे दी गई है।दिवाली के आसपास इस काम को पूरा कर बड़ोदरा शहर के लोगों को जरूरत के मुताबिक का पानी पहुंचाने की कवायत जोरों शोरों से जारी है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार