गुजरात के वडोदरा में हुई भारी बारिश के चलते बिगड़ी स्थिति की जानकारी लेने लोकसभा का बजट सत्र आधा छोड़कर सांसद डॉक्टर हेमांग जोशी वडोदरा पहूंचे।
गत बुधवार को वडोदरा में तकरीबन 8 इंच बारिश हुई थी, और समग्र शहर में चारों ओर जलभराव था। सड़के नदिया बन चुकी थी। इस विकट स्थिति से लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम और वडोदरा महानगरपालिका के अधिकारी कार्य में जुटे थे।
वडोदरा की स्थिति की जानकारी मिलते ही शहर के सांसद डॉक्टर हेमांग जोशी, दिल्ली में लोकसभा में चल रहे बजट सत्र को आधा छोड़कर दो दिनों के लिए वडोदरा आए। वडोदरा पहुंचकर उन्होंने विश्वामित्रि के जलस्तर की स्थिति को जाना, और परशुराम भट्टा की स्थिति का भी निरीक्षण किया ।
अकोटा डांडिया बाजार ब्रिज की भी उन्होंने मुलाकात ली, और जिलाधीश कचहरी के अधिकारियों और महानगरपालिका के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। उन्होंने गरीब लोगों को पर हुए दुष्प्रभाव से निपटने सूचनाएं दी। इस बारे में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को भी पत्र कर मौखिक रूप से जानकारी दी, और पीड़ितों को आर्थिक सहाय देने की भी पेशकश की।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार