वड़ोदरा की विश्वामित्री नदी सुबह 11:00 बजे 25 फीट पर दर्ज हो रही है जो भयावह जलस्तर से सिर्फ एक फीट दूर है।
वड़ोदरा में कल हुई धुआंधार बारिश के बाद विश्वामित्री नदी फिर से उफान पर है, वैसे 2 – 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश से विश्वामित्री नदी का जलस्तर लगातार ऊपर आ रहा था और कल कुछ ही घंटे में गिरी तीन-चार इंच बारिश और साथ ही ऊपरी इलाकों से आ रहे पानी के चलते विश्वामित्री नदी लगातार बढ़ते बढ़ते अब 25 फीट पहुंच गई है।
आज सुबह 8:00 बजे से नदी का जलस्तर करीब 25 फीट पर स्थिर है, लेकिन अब धीरे-धीरे बढ़ रही विश्वामित्री भयावह जलस्तर 26 फीट तक जल्द पहुंच सकती है, ऐसे में वड़ोदरा शहर को इस सीजन में तीसरी बार बाढ़ का सामना करना पड़े ऐसी स्थिति पैदा हो रही है, फिलहाल वड़ोदरा महानगरपालिका द्वारा यह ऐलान किया गया है कि आजवा और प्रतापपुरा डैम से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है और इसी के चलते विश्वामित्री नदी के जलस्तर को धीरे-धीरे मेंटेन करने में सफलता मिल रही है लेकिन अगर विश्वामित्री नदी 26 फीट पर पहुंचती है तो काला घोड़ा ब्रिज बंद करने तक की नौबत आ सकती है।
More Stories
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!
दिल्ली चुनाव 2024: AAP की पहली लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस के ‘बागी’ नेताओं की एंट्री, क्या है इसके पीछे की साजिश?
ग़रीब बच्चों के भविष्य को बचाने की बजाय, सरकारी नंदघर बन गए हैं खंडहर – क्या है इस भ्रष्टाचार की कहानी?