CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Monday, December 23   5:50:26

वडोदरा कॉरपोरेशन ने की दशामां की प्रतिमाओं को दफनाने की तैयारी

कुछ दिनों पहले ही मां दशा मां के व्रत पूरे हुए हैं और उत्साह के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है। सैकड़ों की संख्या में दशा मां की प्रतिमाओं का वडोदरा महानगर पालिका द्वारा हरणी में बनाए गए कृत्रिम तालाब में विसर्जन किया गया। विसर्जन तो हो गया लेकिन, अब कुत्रिम तालाब का पानी खाली कर दिया गया है और जो प्रतिमाएं नहीं पिघली है उनके हाल बेहाल है।

कृत्रिम तालाबों को कॉरपोरेशन द्वारा खाली कर दिया गया है, जिससे यहां तेज बदबू फैल गई है जो प्रतिमाएं नहीं पिघली है, उन्हें ठिकाने लगाने का काम वड़ोदरा कॉरपोरेशन ने शुरू कर दिया है। तालाब में पड़ी दशा मां की प्रतिमाओं की स्थिति कल भी VNM TV ने वड़ोदरा की जनता को दिखाई थी। आज फिर उस मामले की तहकीकात किए जाने पर देखा गया कि इन प्रतिमाओं को वड़ोदरा के वार्ड नंबर 4 में संगम चार रस्ता पर स्थित वार्ड कार्यालय निकट गड्ढा खोदकर दफनाया जा रहा है। 10 दिनों तक श्रद्धा के साथ जिन दशामां की प्रतिमाओं की पूजा की गई। अब उनकी ऐसी दुर्दशा देखकर किसी भी भक्त का दिल दहल जाए। इस मामले वडोदरा के सामाजिक कार्यकर्ता अतुल गामेची ने भी वडोदरा महानगर पालिका की इस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया है।


अब गणेश उत्सव नजदीक आ रहा है। गणेश प्रतिमाएं भी बनकर तैयार हो रही है। दशा मां की प्रतिमा ए तो बहुत छोटी छोटी होती है लेकिन गणेश प्रतिमाएं तो काफी बड़ी होती है और उनकी तादाद भी बहुत ज्यादा होती है गणेश विसर्जन के बाद ऐसी तस्वीर सामने ना आए ऐसा कुछ आयोजन वडोदरा महानगर पालिका को करना होगा वरना भक्तों की आस्था यूं ही आहत होती रहेगी।

यहां बहुत बड़ा सवाल कॉरपोरेशन के साथ-साथ भक्तों पर भी उठता है। त्योहार मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन पर्यावरण का ध्यान तो सबको मिलकर रखना ही होगा। कम दामों में मिलने वाली पीओपी की प्रतिमाएं घर में स्थापित कर त्योहार तो मना दिया जाता है लेकिन जब उन प्रतिमाओं की ऐसी दुर्दशा हो उनका आशीर्वाद हमें कैसे मिलेगा। अकलमंदी इसी में है कि सिर्फ और सिर्फ मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना की जाए और तभी ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सकेगा।