13 Feb. Vadodara: वडोदरा समेत समग्र गुजरात में इन दिनों कार्पोरेशन के चुनावों की गहमा गहमी है।ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार आम जनता को वोट देने अपील कर रहे हैं।
इन उम्मीदवारों में वार्ड नं. दो के भाजपा प्रत्याशी महावीर सिंह राजपुरोहित वडोदरा महानगर सेवा सदन के नगरसेवक पद के चुनाव के लिए मैदान में हैं। 42 वर्षीय महावीर सिंह राजपुरोहित ने 2 साल तक B.A. की पढ़ाई की ।बाद में वे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप।में उभरकर सामने आए।
वड़ोदरा भाजपा के व्यापारी सेल, और केंद्र राज्य योजना अमली करण सेल के संयोजक, भाजपा के कारोबारी सदस्य पद पर कार्यरत रहे। इसके अलावा समन्वय प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष ,समा ईस्ट जोन सोसाइटीज प्रगति मंडल के कारोबारी सदस्य ,उत्तर भारत सांस्कृतिक संघ के समिति सदस्य, सनातन संस्थान के प्रमुख, रचनात्मक प्रकल्प,युवा भाजपा वडोदरा के संयोजक,अन्य भाषा भाषी सेल सेल के संयोजक रहे है।इसके अलावा वडोदरा नगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले 20 सालों से चुनाव लक्षी और संगठनात्मक जिम्मेदारियां वे संभाल रहे हैं।
वह विविध सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में अग्रसर रहते हैं।वहीं समा विस्तार के राजस्थानी समाज और हिंदी भाषी समाज के लिए विशाल श्रीमद् भागवत कथा का 11 सालों से वे निरंतर आयोजन करते आ रहे हैं। इसी के साथ पिछले 22 सालों से समा विस्तार में सबसे बड़े गरबा आयोजक के रूप में जाने जाते हैं।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार