गुजरात के वड़ोदरा के सिटी इलाके के बाजवाड़ा की सेठ गली में एक खस्ताहाल मकान धराशाई होने की घटना सामने आई।
वड़ोदरा में खस्ताहाल मकान धराशाई होने की खबरें लगातार सामने आ रही है। बाजवाड़ा की सेठ गली में एक पुराना मकान अचानक धराशाई हो गया।
घटना की जानकारी पाकर डांडिया बाजार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे दो लोगों को रेस्क्यू कर इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी वड़ोदरा महानगरपालिका की निर्भयता शाखा,एमजीवीसीएल, गैस विभाग और पुलिस को भी दी गई। यह घर पांचाल परिवार का था जहां नीचे कारखाना चलता था और ऊपर के हिस्से में परिवार रहता था। मकान धराशाई होने से दो दिव्यांग बच्चियां दब गई जिन्हें सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में