गुजरात के वड़ोदरा के सिटी इलाके के बाजवाड़ा की सेठ गली में एक खस्ताहाल मकान धराशाई होने की घटना सामने आई।
वड़ोदरा में खस्ताहाल मकान धराशाई होने की खबरें लगातार सामने आ रही है। बाजवाड़ा की सेठ गली में एक पुराना मकान अचानक धराशाई हो गया।
घटना की जानकारी पाकर डांडिया बाजार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे दो लोगों को रेस्क्यू कर इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी वड़ोदरा महानगरपालिका की निर्भयता शाखा,एमजीवीसीएल, गैस विभाग और पुलिस को भी दी गई। यह घर पांचाल परिवार का था जहां नीचे कारखाना चलता था और ऊपर के हिस्से में परिवार रहता था। मकान धराशाई होने से दो दिव्यांग बच्चियां दब गई जिन्हें सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल