रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। बेलारूस में सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही है। इस बीच रूस ने परमाणु ट्रायल की तैयारी भी शुरू कर दी है। लेकिन इन सबके बीच अमेरिका की तरफ से एक बेहद ही चौकाने वाला बाएं सामने आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका जल्द ही रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर देगा। यूरोपीय देशों और कनाडा ने पहले ही रूस से हवाई यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। अमेरिका से रूसी स्वामित्व वाले और संचालित विमानों को प्रतिबंधित करने वाला एक आदेश अगले 24 घंटे के भीतर जारी किया जा सकता है। रूस से अमेरिका के लिए कुछ उड़ानें पहले ही रद्द कर दी गई हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग