CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   4:10:13
फोटो साभार ट्वीटर

Big Boss OTT 2 में उर्फी जावेद की Entry, अब आएगा Twist !!

सोशल मीडिया में हमेंशा अपने ड्रेस को लेकर चर्चाओं में रहने वाली उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री मिल गई है। उर्फी के घर पर आने के बाद कंटेन्टेस्ट एक्साइटेड हैं। उनके घर में कदम रखते ही पूरे घर का माहौल बदल गया है।

उर्फी ने घर में आते ही सबसे पहले बेबिका को गले लगाया। बेबिका उर्फी के घर में आने से बहुत खुश नजर आ रही थीं। वहीं पूजा भट्ट ने उर्फी को लीजेंड कहकर गले से लगा लिया।

स्क्रू ड्रेस पहनकर ली एंट्री

घर में एंट्री होने के बाद से ही उर्फी एक बार फिर अपने ड्रेस को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इस दौरान उन्होंने स्क्रू से बना क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना था। उर्फी ने इस ड्रेस को स्क्रू नाम दिया है। उनका ये लुक सभी का अटेंशन ग्रैब कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनके इस ड्रेस की तस्वीरें वायरल हो रही है।

इसे लेकर उन्होंने भी बताया कि वो मनीषा रानी और अभिषेक मल्हार को सपोर्ट कर रही हैं। इसके साथ ही वे एल्विश यादव को भी चीयर कर रही हैं। जब उनसे पूजा भट्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उन्हें भी स्वीट कहा।

आपको बता दें कि उर्फी बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थीं। भले ही उनकी जर्नी घर पर एक हफ्ते की ही रही हो, लेकिन वे इसके बाद काफी पॉपुलर हो गई। उनके फैशन ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। उर्फी जावेद अपनी अतरंगी लुक्स को लेकर हमेशा लोगों को सरप्राइज करती रहती हैं। इसके साथ ही वे कई फेमस शोज में छोटे-छोटे रोल में भी नजर आती रहती हैं।