19-04-21
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रविवार को अपनी पोस्ट के जरिए गाजियाबाद के DM से एक कोरोना संक्रमित मरीज को बेड मुहैया कराने के लिए कहा। इस पोस्ट से यह लगा कि वीके सिंह ने अपने भाई के लिए बेड मांगा है। हालांकि, बाद में सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने भाई के लिए नहीं, बल्कि किसी और के लिए बेड की व्यवस्था करने को कहा था। मंत्री की पोस्ट पर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। इसके बाद, गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह ने लिखा कि मैंने पोस्ट केवल इसलिए डाली थी, ताकि जिला प्रशासन पीड़ित तक पहुंचकर मदद कर सके।
More Stories
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!