गुजरात के वडोदरा की विश्व प्रसिद्ध MS यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट में शराब की बोतलें मिलने का विरोध किया गया।
वड़ोदरा की MS यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर डिपार्मेंट में सिगरेट के पैकेट और शराब की खाली बोतलें मिली थी, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर एनएसयूआई द्वारा आर्किटेक्चर डिपार्मेंट की हेड भावना वासुदेव को आवेदन देकर योग्य कार्यवाही की मांग की गई।
इस मौके पर NSUI के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के छात्रों के बीच जमकर हंगामा और हाथापाई तक हुए। फैकल्टी हेड और शिक्षकों ने बीच बचाव करते हुए सभी को शांत करने की कोशिश की लेकिन छात्रों के शांत नहीं होने से पुलिस भी बुलानी पड़ी।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में