स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के बारे में ट्विटर पर की गई एक विवादित पोस्ट आज काफी चर्चा में है, आईए जानते हैं क्या है इस पोस्ट की सच्चाई..
क्या दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” में दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं? सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिये यही दावा किया जा रहा है। तस्वीर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के पैर वाले हिस्से पर कुछ दरारें नजर आ रही हैं।
साथ ही मूर्ति पर सीढ़ियां टिकी हुई भी देखी जा सकती हैं।एक एक्स यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “कभी भी गिर सकती है। दरार पड़ना शुरू हो गयी।” इस भ्रामक पोस्ट पर ट्वीट करने वाले यूजर पर SOU के उप कलेक्टर अभिषेक सिंहा ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में