16-06-22
नेशनल हेराल्ड केस में बुधवार को लगातार तीसरे दिन ED ने राहुल गांधी से पूछताछ की। ED ऑफिस पहुंचे राहुल से करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई। उन्हें फिर से पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने ED को बताया कि नेशनल हेराल्ड की मालिकाना हक वाली यंग इंडिया कंपनी से एक पैसा नहीं निकाला गया है। उन्होंने बताया कि यंग इंडिया एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है।
इसके बाद ED के अफसरों ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि कंपनी ने 2010 में स्थापना के बाद से कोई चैरिटी का काम भी तो नहीं किया है। अफसरों ने कहा- अगर कंपनी ने कोई चैरिटी की है तो इससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स या सबूत जमा करें। राहुल लंच के बाद दोबारा करीब 4 बजे ED ऑफिस पहुंचे थे। लंच से पहले 3.30 घंटे तक ED ने उनसे पूछताछ की। 3 दिन में राहुल से 30 घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ हो चुकी है।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव