यूपी के संभल जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बहजोई क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बस की सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा रविवार रात करीब 12 बजे हुआ है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के आगरा-चंदौसी राजमार्ग पर लहरावन गांव के पास बारातियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराई उन्होंने बताया कि हादसे में विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे सात बारातियों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल