मौसम विभाग के अनुमान के तहत गुजरात के अलग-अलग शहर जिलों में बारिश के चलते किसानों की फसल को काफी नुकसान हो रहा है, वही लोग भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
गुजरात के भावनगर में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। मानसून के सीजन के बाद भी बिगड़े हुए मौसम के चलते गुजरात के कई शहर जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इसी के तहत भावनगर में बिजली कड़ाकों के साथ धुआंधार बारिश दर्ज की गई।
गुजरात के सूरत में भी लगातार बारिश हो रही है। कई दिनों से हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। सूरत शहर में और पुलिस थाना इलाके में बरसाती पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूरत की पुरानी सिविल हॉस्पिटल निकट मेट्रो का काम चल रहा है, यहां भी पानी भर जाने से लोगों में रोष देखने मिल रहा है। लोगों का कहना है की सूरत महानगरपालिका कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है।
गुजरात के जूनागढ़ के मेंदरडा में करीब 4 इंच बारिश दर्ज हुई है, बिन मौसम बारिश के चलते किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यहां मधुवंती नदी उफान पर है, जिसका पानी कई जगह पर भर गया है। किसानों की मूंगफली उड़द समेत की फसल बर्बाद हो गई है।
गुजरात के अमरेली में खांभा शहर और गिर के ग्रामीण इलाके में धुआंधार बारिश देखी गई। धुआंधार बारिश से बरसाती पानी सड़कों पर भर गया । कई इलाकों में नदियां बहती हुई देखने मिली। बिन मौसम बारिश से किसान भी परेशान है। किसानों की मूंगफली सोयाबीन,तिल की फसल को नुकसान पहुंचा है।
धारी के खांभा बगसरा कुकावाव इलाके में बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते विधायक जे वी काकड़िया ने मुख्यमंत्री को लिखित में मामले की शिकायत करते हुए किसानों के लिए घोषित करने की मांग की है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और प्रभारी हिम्मत भाई ने भी किसानों की सहायता की मांग सरकार से की है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल