08-04-2023, Friday
राहुल ने संसद के समय की बलि चढ़ाई: अमित शाह
राहुल की अयोग्यता के मुद्दे पर विपक्ष ने पार्लियामेंट ठप की : शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने, यूपी के कौशांबी जिले में, एक भाषण में कहा कि, पहले जब मैं यूपी आता था, तो यहां के गांवों को रात में, बिजली नहीं मिलती थी। बिजली केवल रमजान में ही,24 घंटे दी जाती थी। जब से हमारी सरकार, आई है,लोगों को 24 घंटे बिजली, मिल रही है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने, जाति और मजहब की राजनीति करके, लोगों को गुमराह करने का, काम किया है। सीएम योगी ने यूपी को, दंगामुक्त प्रदेश बनाने का काम किया है।
शाह ने आगे कहा कि, योगी जी के नेतृत्व में यूपी में, कानून व्यवस्था का राज है। उनके शासन में प्रदेश में, एक भी दंगा नहीं हुआ। आयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर, शाह ने कहा कि, बहुत जल्द राम जी अपने मंदिर में होंगे। सपा और बसपा ने मंदिर बनाने में, कितनी अड़चनें डालीं। हमने इसका रास्ता साफ किया, और अब अयोध्या में भव्य मंदिर, तैयार हो रहा है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल