रूस और यूक्रेन की जंग का आज 12वां दिन है। दोनों देशों को भारी जान-माल का नुकसान हो रहा है। हमलावार रूस ने लगातार मिसाइलें दागकर यूक्रेन के कई शहरों को खंडहर में तब्दील कर है, तो यूक्रेन ने भी उसके हजारों सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है। फिलहाल जंग थमती नजर नहीं आ रही है. इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने एक-एक दुश्मन से बदला लेने का ऐलान किया है।
जेलेंस्की ने अपने नए बयान में कहा, “आज एक परिवार के चार लोग माता-पिता और दो बच्चे इरपिन में मारे गए क्योंकि वे शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे थे।” रूसी हमलों से आतंकित जेलेंस्की ने भड़कते हुए कहा कि हम माफ नहीं करेंगे। हम नहीं भूलेंगे।
More Stories
यह सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है, यह एक चीख़ है फिलिस्तीन की वो सच्चाई जो दुनिया को हिला देती है
बंगाल की हिंसा पर गुजरात की हुंकार ; हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ VHP का उग्र प्रदर्शन
अफगानिस्तान से आया ज़मीनी ज़लज़ला ; दिल्ली-NCR और कश्मीर तक कांपी धरती, प्रकृति की चेतावनी!