संयुक्त अरब अमीरात ने कल यानी मंगलवार को घोषणा की है कि अब कर्मचारियों को हफ्ते में साढ़े चार दिन ही काम करना होगा. यानी कि अब यूएई में वीकएंड शुक्रवार दोपहर से शुरू होकर शनिवार और रविवार तक रहेगा. ये नए साल में 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा. अधिकारियों ने बताया कि कार्य सप्ताह को घटाकर चाढ़े चार दिन का कर दिया जाएगा. साथ ही अब वीकएंड शुक्रवार और शनिवार के बजाए शनिवार और रविवार रहेगा, वहीं, वीकएंड का ऑफ शुक्रवार दोपहर से शुरू हो जाएगा. ऐसे में कर्मचारियों को अब हफ्ते में ढाई दिन की छुट्टी मिलेगी.
More Stories
वड़ोदरा में आपदा प्रबंधन की तैयारियां ; कैटेगरी-1 मॉक ड्रिल के लिए उच्च स्तरीय बैठक
7 मई को गुजरात के 19 शहरों में बजेगा युद्ध सायरन, 30 मिनट का ब्लैकआउट ; जाने किस वक्त पूरे इलाके में छा जाएगा अंधेरा
सरहद पार अब बढ़ेंगी धड़कनें ; पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास कल दिखेगा महायुद्ध का ट्रेलर, NOTAM जारी