19-09-22
गुजरात के देवभूमि द्वारका में भारी बारिश के चलते दो और डैम ओवरफ्लो हुए हैं।
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश बरस रही है, ऐसे में देवभूमि द्वारका के दो और डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। जामखम्बालिया के सामोर गांव में स्थित वचकू और सामोरियो डेम ओवर फ्लो हुए हैं।दोनो डैम में नया पानी भरने से स्थानीय निवासी और किसानों में आनंद का माहौल है। 10 साल में वचकू डैम पहली बार ओवरफ्लो हुआ है। वचकु डैम का पानी सिंचाई के लिए जबकि सामोरियो डैम का पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में डैम भर जाने से लोगों में खुशी की लहर फैल गई है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग