वडोदरा पुलिस कमिश्नर कार्यालय निकट एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। मामले की जानकारी अनुसार वड़ोदरा के किशनवाड़ी निवासी सौरभ बारोट घरेलू झगड़ों से परेशान थे।उन्होंने 1 दिन पहले भी हालोल में खुदकुशी की कोशिश की थी और दूसरे दिन वड़ोदरा में जेल रोड पर कीटनाशक दवाई पीकर खुदकुशी की कोशिश की। उसके बाद प्यास लगने पर पानी पीने के लिए युवक पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा।जहां पुलिस कर्मचारियों का ध्यान पड़ने पर उसे 108 एंबुलेंस के जरिए से अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करा दिया गया। युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
More Stories
पुनीत खुराना की आत्महत्या से पहले का कॉल रिकॉर्डिंग VIRAL ,पत्नी ने खूब बकी थी गालियां !
दिल्ली में AAP और BJP का आमना-सामना, PM की स्पीच का अरविंद केजरीवाल ने दिया मुहतोड़ जवाब
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ‘Pushpa 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत