बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। इसी बीच आज मंगलवार को इस फिल्म का धांसू ट्रेलर आउट हो गया है। इस ट्रेलर में भजन कुमार बने विक्की का अंदाज लोगों को काफी लुभा रहा है। ट्रेलर की शुरुआत विक्की कौशल द्वारा भजन कुमार और उसके परिवार के रूप में अपने किरदार का परिचय देने से होती है। जो पूजा-पाठ और कथा करते हैं।
इसमें विक्की के साथ 2017 में मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर भी नजर आ रही है। इस फैमिली कॉमेडी मूवी को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्टर किया है और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। आदित्य चोपड़ा के यश राज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस हुई है। फिल्म में विक्की और मानुषी के साथ मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा सरीखी स्टार कास्ट है।
ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल का परिवार ब्राम्हण है जिनका समाज में रुतबा है। इसके बाद बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाता है। विक्की कौशल को पता चलता है कि वह इस परिवार का गोद लिया बेटा और वह असलियत में एक मुस्लिम परिवार से नाता रखता है। ये जानते ही उसका परिवार उसे अस्वीकार करने लगता है। आगे की कहानी जानने के लिए इस लिंक पर जाकर ट्रेलर देख सकते हैं।
एक मिनट 56 सेकंड का ट्रेलर देखर साफ हो गया है कि यह एक कॉमेडी लोडेड फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल लोगों को हंसाने में भी सफल साबित हुए हैं। इसे देखकर आप को भी मजा आ जाएगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल