CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Tuesday, February 11   1:34:52

वडोदरा में सड़क दुर्घटना के दौरान नाबालिग की दर्दनाक मौत, CCTV Viral

आज की भगती दौड़ती जिंदगी में किसी की जान की कीमत खत्म ही हो गई है। ये बात यू ही नहीं बल्कि आज के वक्त में सड़क दुर्घटनाओं के लगातार सामने आते मामले को देखने के बाद समझ आ रहा है। जहां देश में सड़क दुर्घटनाओं की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुजरात में तो आए दिन ये मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। किसी और की लापरवाही की वजह से बुजुर्ग क्या जवान और बच्चे भी अपनी जान से हांथ थो बैठते हैं।

गुजरात के वड़ोदरा के कारेलीबाग इलाके में पानी की टंकी के पास एक ट्रक चालक ने बेकाबू रूप से ट्रक चला कर स्कूटर पर सवार दो बहनों को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में एक 17 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। जिसमें देख सकते हैं कि अंकोडिया गांव के दो चचेरी बहने चौक से गुजर रही थी तभी एक तेज रफ्तार आइसर ट्रक उनकी स्कूटी के बाजू से गुजरा जिससे स्कूटी में बैठी लड़कियां ट्रक के टायर की चपेट में आ गई।

इस घटना में 17 साल की किआबेन दिनेश पटेल के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई और वह होश खो बैठी। इसके बाद उसे हटस्पिटल ले जाया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

कारेलीबाग पुलिस ने ट्रक जीजे 03 बीवी 9454 के चालक हरेश गोहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। त