24-02-24
उत्तर प्रदेश के कासगंज में आज शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई,उस ट्रॉली में 54 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद फौरन मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू किया गया। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा ओवर स्पीड की वजह से हुआ। ड्राइवर के कंट्रोल खोने से ट्रैक्टर सड़क से उतरकर तालाब में जा गिरा। ये लोग माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास हादसा हुआ।चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए। डीएम ने अब तक 15 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार