उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर ‘रिटायर्ड ’ जिदंगी की योजनाएं बनाने में मसरूफ होते हैं, कुवैत के 58 साल के अब्दुल्ला अलरशीदी ने ओलंपिक की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है। सात बार के ओलंपियन ने पदक जीतने के बाद 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया जब वह 60 पार हो चुके होंगे।
More Stories
भाषा बांटती नहीं भारत को .. फिर क्यों खींची लकीरें ?
कब सुधरेंगे मणिपुर के हालात? जानिए इतिहास और वर्तमान स्थिति
Bihar Budget 2025: महिलाओं, किसानों और शिक्षा पर विशेष ध्यान