जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों की शुरुआत के साथ ही पाकिस्तान की टीम चर्चा में है| दरअसल, ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान की की टीम ने कोविड संक्रमण रोकने के लिए जो नियम तय किए गए हैं, उनका पालन नहीं किया| पाकिस्तान का झंडा थामकर चल रहे एथलीट्स मतलब ध्वजवाहकों ने ही नियमों तय किए गए हैं, उनका पालन नहीं किया| पाकिस्तान का झंडा थामकर चल रहे एथलीट्स मतलब ध्वजवाहकों ने ही नियमों का पालन नहीं किया|
शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में मार्च के दौरान पाकिस्तान के दो एथलीट्स ने मास्क ठीक से नहीं लगाया हुआ था| इसमें बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद ने मास्क को अपनी ठुड्डी के नीचे लगाया हुआ था, वहीं शूटर खलील अख्तर ने मास्क से मुंह तो कवर किया हुआ था, लेकिन नाक नहीं|
More Stories
भाषा बांटती नहीं भारत को .. फिर क्यों खींची लकीरें ?
कब सुधरेंगे मणिपुर के हालात? जानिए इतिहास और वर्तमान स्थिति
Bihar Budget 2025: महिलाओं, किसानों और शिक्षा पर विशेष ध्यान