अहमदाबाद और गांधीनगर के लोग आज (9 सितंबर) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) देख सकेंगे। आज रात 8 बजकर 5 मिनट तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन आसमान में दिखाई देगा। गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सलाहकार एवं वैज्ञानिक डाॅ. नरोत्तम साहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
Look up!
The #InternationalSpaceStation will grace the #skies of #Gandhinagar and #Ahmedabad tonight, Sept 09, 2024, at 8:08 PM.
Visible for 5 minutes, it will pass from the #southwest to #northeast direction.
Don’t miss this #Cosmic wonder!
Witness this marvel of human… pic.twitter.com/d4RpwLbwL4
— Narottam Sahoo (@narottamsahoo) September 9, 2024
गुजरात काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GUJCOST) के सलाहकार और वैज्ञानिक डॉ. नरोत्तम साहू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन 9 सितंबर, 2024 को रात 8:08 बजे गांधीनगर और अहमदाबाद के आसमान में दिखाई देगा। ये झलकियां 5 मिनट तक देखने को मिलेंगी। यह दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर गुजरेगा। इस ब्रह्मांडीय आश्चर्य को न चूकें! मानवीय सरलता और अन्वेषण का यह अद्भुत प्रमाण देखिए!’
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी की बाहरी सतह पर एक प्रयोगशाला है। आईएसएस के निर्माण में पांच देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों ने योगदान दिया है। नासा, रोस्कोस्मोस (रूस), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए), जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएक्सए) और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी (सीएसए) आईएसएस की असेंबली में शामिल थे। यह अब तक बना सबसे बड़ा अंतरिक्ष स्टेशन है।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
Coldplay देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा कांड, सालों की मेहनत बर्बाद!
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े