19वें एशियन गेम्स में शुरुआती दो दिनों में भारतीय खिलाड़ी 2 गोल्ड सहित कुल 11 मेडल जीत चुके हैं। वहीं आज मंगलवार को भारत ने हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराया। वहीं जूडो में दो खिलाड़ी पहुंचे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इससे पहले चीन के हांगझोउ में सोमवार को भारत को 2 गोल्ड मिले थे। इनमें एक गोल्ड महिला क्रिकेट से आया था।
आपको बता दें कि एशियन गेम्स में अब तक भारत ने एक दर्जन मेडल हासिल कर लिए हैं। इनमें दो गोल्ड शामिल हैं। वहीं एशियन गेम्स में पहली बार भाग लेने वाली हमारी महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचकर भारत का नाम रोशन किया है। भारतीय बेटियों की इस उपलब्धि पर समस्त देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे