19वें एशियन गेम्स का आज 7वां दिन है। चीन के हांगझोउ में चल रहे इन गेम्स में शनिवार को शूटिंग में सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीत लिया है। गोल्ड के हुए मुकाबले में उन्हें चीन की जोड़ी झांग बोवेन और जियांग रैनक्सिन से 16-14 से हार का सामना करना पड़ा।
इसके साथ ही उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। भारत अब तक 34 मेडल जीत चुका है। इसमें 8 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर है।

More Stories
बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंका बढ़ी!
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में अब ड्रोन अटैक, ताबड़तोड़ 3 धमाकों से दहला लाहौर, कराची तक दहशत की लहर
सूरज की रसोई: माउंट आबू का सोलर चमत्कार, जो दुनिया को दिखा रहा नयी राह