संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां (19 दिसंबर) दिन है। दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर आज लगातार पांचवें दिन हंगामा होने के आसार है। साथ ही 78 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर भी हंगामा हो सकता है। कांग्रेस ने सांसदों के निलंबन पर कहा- सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है।
सोमवार (18 दिसंबर) को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।
इनमें 30 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जबकि तीन कांग्रेस सांसदों की सदस्यता बहाली पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी। इन पर स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने का आरोप है।
इसके बाद राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। इसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया। इनमें से 34 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया, जबकि 11 सांसदों की सदस्यता पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी।

More Stories
युद्ध की आहट के बीच भारत की तैयारी ; 54 साल बाद 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल ……रूस से आ रहा तमल जंगी जहाज
वडोदरा में 80 किमी की रफ्तार से आए तूफान ने मचाई तबाही ; 100 से अधिक पेड़ गिरे, 3 की मौत , पूरे राज्य में रेड अलर्ट!
वड़ोदरा में अचानक तेज़ हवाओं संग बारिश का कहर ,अहमदाबाद में भी बदला मौसम का मिजाज