इजराइल और हमास की जंग का आज 11वां दिन है। हमास मिलिट्री के प्रवक्ता अबु ओबेदा ने कहा है कि उनकी कैद में 200 से 250 नागरिक हैं। इनमें से विदेशी नागरिक हमारे मेहमान हैं। हालात सुधरने पर हम इन्हें रिहा कर देंगे। ओबेदा ने ये भी कहा कि वो गाजा में इजराइल के बड़े जमीनी ऑपरेशन से डरते नहीं हैं।
वहीं, इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने बताया है कि उन्होंने रात भर लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक किया है। सोमवार रात इजराइल की संसद (नीसेट) का स्पेशल सेशन भी हुआ। इसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के अलावा हिजबुल्ला और ईरान को भी वॉर्निंग दी।
उन्होंने कहा- हमास से जंग अंधेरे और उजाले के बीच युद्ध की तरह है। हम अपने दुश्मनों से सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि वो इजराइल को आजमाने की गलती न करें। नतीजे बहुत गंभीर होंगे।
इजराइल हमास जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नेतन्याहू से बात की। उन्होंने कहा- रूस जंग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!