12-07-2023
पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के वोटों की काउंटिंग मंगलवार से जारी है। आंकड़ों के मुताबिक, TMC एकतरफा जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। पार्टी ने ग्राम पंचायत की 28,985 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि 1,540 सीटों पर आगे है।
भाजपा दूसरे नंबर पर है। पार्टी ने अब तक 7,762 सीटें जीत ली हैं और 417 सीटों पर आगे है। TMC ने भाजपा से चार गुना ज्यादा सीटें हासिल कर ली हैं। पंचायत समिति और जिला परिषद में भाजपा का खाता भी नहीं खुला।
टीएमसी के मुकाबले कांग्रेस, CPI(M) और लेफ्ट फ्रंट अभी बहुत पीछे नजर आ रहे हैं। ग्राम पंचायत में कांग्रेस 1,073 सीटें, CPI(M) 2,409 सीटें, जबकि अन्य पार्टियां 725 सीटें ही जीत पाई हैं। निर्दलीय उम्मीदवार 1,656 सीटें जीते हैं।

More Stories
इकरा हसन का उत्तराखंड में विरोध: क्या है पूरा मामला?
रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में सियासी टकराव: BJP-TMC आमने-सामने
लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा