राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को मंगलवार को संसद सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। ओ’ब्रायन को राज्यसभा सदस्य के लिए अशोभनीय अभद्र व्यवहार के चलते मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल राज्यसभा में मणिपुर चर्चा को लेकर हंगामा हो रहा था। इसी बीच डेरेक ओ ब्रायन खड़े होकर कहने लगे कि मणिपुर पर चर्चा होनी चाहिए। इसी दौरान सभापति ने उनसे शांत होने की अपील की। लेकिन, वे नहीं माने तो धनखड़ भी नाराज हो गए और उन्होंने जोर से डांट दिया। तभी पीयूष गोयल उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आए और उन्हें राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया।
इसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी हंगामे की ही वजह से पूरे मानसूत्र सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।
More Stories
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान