पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है। वकील राजा भौमिक ने कहा, “14 दिन की पुलिस हिरासत(शेख शहाजहां की) मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।”
शेख को आधी रात में उत्तरी 24 परगना जिले में बंगाली की एक विशेष पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वह 55 दिनों से फरार चल रहा था। अधिकारियों ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी से पहले टीम कई दिनों से शाहजहां शेख की हरकतों पर नजर रख रही थी, जिसके बाद उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर प. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “यह गिरफ्तारी नहीं है… यह ममता सरकार द्वारा की गई आश्वासनपूर्ण गिरफ्तारी है कि आपको जेल में कुछ नहीं होगा, पूरी 5 स्टार सुविधा मिलेगी, मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति है। जब तक यह छोटा दाऊद केंद्रीय एजेंसियों के पास नहीं जाता, तब तक न्याय मिलने वाला नहीं है।”
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, “आज बंगाल में हम अंत की शुरुआत देख रहे हैं। संदेशखाली घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सभी के लिए आंखें खोलने वाली है… हमें बंगाल में हिंसा को खत्म करना है… पिछले पंचायत चुनाव में मुझे घटनास्थल पर जाकर लोगों से, पीड़ित से बातचीत करने का अवसर मिला था… वहां जाकर मुझे पता चला कि इसे ही लोग ‘गुंडाराज’ कहते हैं, यह बंगाल के इलाकों में बहुत ज्यादा है। आने वाले दिनों में हमें कड़ी कार्रवाई करनी होगी…”
More Stories
चर्चित अलवी बैंक के पूर्व डायरेक्टरों को मिली निर्दोष रिहाई
पाकिस्तान में विलुप्त हो रही मोहम्मद अली जिन्ना की मातृभाषा, गुजराती बचाने की मुहिम ने पकड़ी रफ्तार
गुजरात के इस गांव में 71 वर्षीय वृद्धा से 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने ड्रोन की मदद से किया आरोपी को गिरफ्तार