2024 में लोकसभा चुनावों के पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । INDIA यानी विपक्षी गठबंधन में पहली दरार सामने आई है। मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने राज्य में एकला चलो रे का नारा दे दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वे अपने राज्य में अकेली ही चुनाव लड़ेंगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं। हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे। मैं INDIA गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।”
इन खबरों के अनुसार सीएम ने आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस ने बंगाल में न्याय यात्रा के बारे में उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी थी। इससे पहले टीएमसी बंगाल में कांग्रेस की यात्रा में शामिल होने से भी इनकार कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त असम में हैं। कहा जा रहा है कि उनकी यात्रा का अगला पड़ाव पश्चिम बंगाल हो सकता है। वहीं दूसरी ओर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस को अवसरवादी घोषित कर दिया था।
More Stories
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित
अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो ने जीता गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें यहां की खास बातें
Uttarayan Festival: चीनी डोर पर वडोदरा पुलिस का शिकंजा, छापेमारी कर की सख्त कार्रवाई