13-06-2023, Tuesday
कोरोना वैक्सीनेशन के समय CoWIN में लोगों की डिटेल हुई थी फ़ीड
डाटा लीक मामले की जांच की जा रही है : केंद्र सरकार
तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का डेटा लीक हुआ है। यह डेटा केंद्र सरकार के वेब पोर्टल CoWIN के जरिए लीक हुआ। इनमें आम लोगों के अलावा बड़े नेताओं, अफसरों और पत्रकारों के नाम शामिल हैं।
गोखले ने दावे को साबित करने के लिए ट्विटर पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए। इनमें लोगों की सारी डिटेल दिख रही हैं। मामले पर सरकार ने कहा कि यह पुराना डेटा है। फिर भी हम इसकी जांच करवा रहे हैं। ताकि पता चल सके कि यह डेटा CoWIN पोर्टल का है या नहीं।

More Stories
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
क्या यह अपग्रेड 30MKI लड़ाकू विमान भारत की वायु रक्षा को अजेय बनाएगा?
पानी देवी: 93 साल की उम्र में स्वर्णिम सफलता