दुनिया के सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने इस साल 1161 करोड़ रुपए की एफडी कराई है। पिछले 12 सालों में यहां सबसे ज्यादा है। यह ट्रस्ट दुनिया का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रस्ट देश का एकमात्र हिंदू धार्मिक ट्रस्ट है, जो पिछले 12 सालों में साल दर साल लगातार 500 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा की रकम जमा कर रहा है।
2012 तक, ट्रस्ट का फिक्स डिपॉजिट 4820 करोड़ रुपए था। इसके बाद तिरुपति ट्रस्ट ने 2013 से 2024 के बीच 8467 करोड़ रुपए की रकम जमा की है। यह देश के किसी भी मंदिर ट्रस्ट के लिए सबसे ज्यादा है। ट्रस्ट की बैंकों में कुलएफडी 13,287 करोड़ रुपए हो गई है।
इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट की ओर से संचालित कई ट्रस्ट जिसमें श्री वेंकटेश्वर नित्य अन्नप्रसादम ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर प्राणदानम ट्रस्ट आदि है, जिन्हें भक्तों से पर्याप्त दान मिलता है। उनकी करीब 5529 करोड़ रुपए कीफिक्स डिपॉजिट हो गई है।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत