24-06-2023, Saturday
हादसे में 3 की मौत,5 लोग घायल
नगर निगम ने बिल्डिंग को बताया था असुरक्षित
गुजरात के जामनगर स्थित साधन कॉलोनी में एक बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जामनगर के म्यु कमिश्नर डीएन मोदी ने इस पर बताया कि गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने बिल्डिंग को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया था। यहां रहने वाले लोगों की भी चेतावनी दी गई थी। बिल्डिंग के मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। मलबे को हटाने का काम चल रहा है।जो तीन मंजिला बिल्डिंग हादसे का शिकार हुई हैं, उसमें छह फ्लैट हैं। हादसे के वक्त चार फ्लैट में कोई नहीं था। वहीं, दो फ्लैट में 8 लोग थे।
More Stories
अहमदाबाद में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से मचा हड़कंप
Basketball Day: वडोदरा में 1955 को हुई थी बास्केटबॉल खेल की शुरुआत
वडोदरा के UTI म्यूचुअल फंड की ऑफिस में आग, Video में देखें तबाही का मंजर