गुजरात के बनासकांठा के धनेरा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की फूड प्वाइजनिंग से मौत हो गई। धनेरा के कुंडी गांव में फूड प्वाइजनिंग से पुरोहित परिवार के कुल 7 लोग प्रभावित हुए। जिसमें 10 दिन के इलाज के बाद 03 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 04 मरीजों को आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही परिवार के इतने सारे लोगों को किस चीज से फूड पॉइजनिंग हुई है उसकी जांच की जा रही है।
More Stories
दुबई शहजादी खान केस -:कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
उम्र बदलने से नियत नहीं बदलती हर गलत काम की सजा मिलनी चाहिए
”औरंगजेब क्रूर नहीं ” समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर हुआ हंगामा