हिमाचल प्रदेश में शिमला के समरहिल इलाके में सात दिनों से शव दबे हैं। आज भी वहां रेस्क्यू जारी है। यहां से अब तक 17 डेडबॉडी निकाली जा चुकी हैं। यहां 1 अगस्त को शिव बावड़ी मंदिर में लैंडस्लाइड हुई थी जिसमें 20 लोग दब गए थे। उनमें से तीन अभी भी लापता हैं।
केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश में राहत के लिए 200 करोड़ रुपयों की मंजूरी दी है। इससे पहले केंद्र ने हिमाचल में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 10 और 17 जुलाई को दो किस्तों में 360.80 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी।
उधर, तीर्थयात्रियों की कम संख्या और ट्रैक पर चल रहे काम के चलते अमरनाथ यात्रा 23 अगस्त से अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को छड़ी मुबारक के कार्यक्रम के साथ समाप्त हो रही है।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?