तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं। इस केस में आज यानी 9 नवंबर को एथिक्स कमेटी की बैठक हो रही है। पहले यह बैठक 7 नवंबर को होनी थी, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।
महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी के आरोपों की जांच कर रही एथिक्स कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। बैठक के बाद वह अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपेगी। एथिक्स कमेटी महुआ की सांसदी खत्म करने की सिफारिश कर सकती है।
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 500 पन्नों की रिपोर्ट में कमेटी ने महुआ मोइत्रा के कार्यों को बेहद आपत्तिजनक, अनैतिक और आपराधिक बताया। कमेटी ने TMC सांसद के लिए कड़ी सजा की मांग की है।
More Stories
“इस रिश्ते का अंत मैंने नहीं, परवीन ने किया था”, कबीर बेदी ने किया अपनी अधूरी कहानी का खुलासा
सेवा और त्याग की मिसाल डॉ. कुमारी गीताबेन शाह, 89वें जन्मदिन के मौके पर कहा अलविदा
सूरत का नया फैशन ट्रेंड: ट्रेनों के नाम पर साड़ियां, वंदे भारत से लेकर शताब्दी तक की धूम