गुजरात के वड़ोदरा में एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी एयरपोर्ट अथॉरिटी को मेल से मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया है।घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
पुलिस और CISF द्वारा फॉरन एयरपोर्ट पर जांच की गई। धमकी भरे इस ईमेल के चलते वडोदरा एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यह ईमेल कहां से आया और किसने भेजा है उसकी तफ्तीश की जा रही है। गुजरात की विभिन्न जांच एजेंसी भी मामले की जांच में जुट गई है।
वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी की गंभीरता को देखकर फॉरन मामले की जांच शुरू कर दी गई है।वडोदरा एयरपोर्ट को मिले इस ईमेल में इंग्लिश में लिखा है कि वडोदरा एयरपोर्ट पर बम है और आप सब मर जाने वाले हैं।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत