गुजरात के वड़ोदरा में एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी एयरपोर्ट अथॉरिटी को मेल से मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया है।घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
पुलिस और CISF द्वारा फॉरन एयरपोर्ट पर जांच की गई। धमकी भरे इस ईमेल के चलते वडोदरा एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यह ईमेल कहां से आया और किसने भेजा है उसकी तफ्तीश की जा रही है। गुजरात की विभिन्न जांच एजेंसी भी मामले की जांच में जुट गई है।
वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी की गंभीरता को देखकर फॉरन मामले की जांच शुरू कर दी गई है।वडोदरा एयरपोर्ट को मिले इस ईमेल में इंग्लिश में लिखा है कि वडोदरा एयरपोर्ट पर बम है और आप सब मर जाने वाले हैं।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!