

वडोदरा के धनोरा निकट GIPCL कंपनी है, जिसे बम से उडाने की धमकी मिलते ही हड़कंप मच गया। कंपनी को बम से उडाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई।जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी कंपनी की तलाशी ली ।
चेन्नई से सिंधुजा श्रीनिवासन नाम से यह धमकी भरा ईमेल मिला, इस मामले कंपनी के HR डिपार्टमेंट ने फौरन एक्शन दिखाते हुए पुलिस को जानकारी दी। जिसके चलते बम स्क्वायड डॉग स्क्वायड समेत के काफिले के साथ वडोदरा SOG डीसीबी और लोकल पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद होने की जानकारी नहीं मिली है।
More Stories
वड़ोदरा में अचानक तेज़ हवाओं संग बारिश का कहर ,अहमदाबाद में भी बदला मौसम का मिजाज
वडोदरा की दिव्यांग येशा मकवाना ने नेत्रहीनता को पछाड़कर हासिल की शानदार सफलता, 96.23% से मारी बाजी
गुजरात की 10 साल की दुष्कर्म पीड़िता को 72 दिनों में न्याय….. रेप करने वाले को फांसी की सजा