गुजरात के हालोल तालाब में केमिकल युक्त पानी मिक्स हो जाने से हजारों मछलियों की मौत हो गई है।
हालोल पावागढ़ रोड पर सिंधवाव मंदिर निकट यमुना कैनाल पर केमिकल वेस्ट का गोदाम है। यहां से तीन दिन पहले वेस्ट केमिकल के बैरल धोया हुआ जहरीला केमिकल युक्त पानी यमुना कैनाल में छोड़ा गया था, जिससे दो दिनों में कैनाल और गांव के तालाब की हजारों मछलियां तड़प तड़प कर मर गई है, इतना ही नहीं कैनाल का पानी पीने वाले पशु भी मर रहे हैं, जिससे यहां के लोगों में डर का माहौल देखने मिल रहा है।
घटना की जानकारी पाने के बाद हालोल नगर पालिका के चीफ ऑफिसर ने हरकत दिखाते हुए जिला कलेक्टर और गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को मामले की जानकारी दी है और मरी हुई मछलियों को तालाब और कैनाल से बाहर निकाल कर दूषित पानी भी खाली किया जा रहा है।

More Stories
हिंसा नहीं, विकास और एकता ही सच्चा समाधान!
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में धमाका ; हत्या की साजिश या हादसा?
ऑपरेशन ब्रह्म: भारत की एक रणनीतिक सफलता और म्यांमार से संबंधों का नया दौर